रणधीर परमार, छतरपुर। इंदौर एक चौराहे पर एक युवती के खतरनाक स्टंट करने के बाद मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में आरती साहू नाम की एक इंस्टाग्राम मॉडल ने ‘सेकेंड हैंड जवानी’ पर डांस करते हुए वीडियो बनाया. संगठन नाराज़ हो गए हैं. वीडियो छतरपुर के जनराय टोरिया मंदिर का बताया जा रहा है. जिसका अब विरोध शुरु हो गया है.
दरअसल, यहां आरती साहू नाम की युवती ने जनराय टोरिया मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर डाल दिया. वीडियो सामने आने के बाद इसका विरोध शुरु हो गया है. हिन्दू संगठनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस हरकत पर आपत्ति जताई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने यह बताया कि मंदिर कैंपस में डांस का वीडियो बनाकर अपलोड करना, सनातन धर्म के विरोध है.
इसे भी पढ़ेः यहां किराए को लेकर हुआ विवाद, असामाजिक तत्वों ने फोड़े 8 बसों के कांच
मामले की जानकारी जनराय टोरिया मंदिर के महंत भगवान दास को लगी तो, उन्होंने भी आपत्ति दर्ज कराते हुए लड़की के परिवार एवं लड़की को बुलाकर समझाइश दी है. उन्होंने कहा कि इंस्टाग्राम मॉडल आरती साहू के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए. इस तरह की हरकतें कर के मंदिरों, मठों और आश्रमों को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ेः बड़े हादसे का प्रशासन को इंतजार, 1 बाल्टी पानी के लिए रोजाना उफनते रपटे को पार कर रही महिलाएं
उधर युवती ने वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल से डिलीट करते हुए क्षमा मांगी है. युवती का कहना है कि हमारा कहीं यह उद्देश्य नहीं था कि हम हिंदू धर्म या सनातन धर्म को बदनाम करें. हम वीडियो बनाते हैं क्योंकि इससे हमारा हमारे परिवार का भरण पोषण चलता है. युवती ने कहा कि इंस्टाग्राम पर हमारे 25 लाख फॉलओवर हैं और हमारे पिता बुजुर्ग एवं बीमार हैं. परिवार की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर है. इंस्टाग्राम से मेरे मेरे परिवार का भरण पोषण चलता है.
इसे भी पढ़ेः डेंगू का डंक: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने झुग्गी-बस्तियों में किया दवा का छिड़काव, सरकार पर लगाया ये आरोप…
आरती साहू के इंस्टाग्राम पर 25 लाख से भी अधिक फॉलोवर्स हैं और उन्होंने 4900 तस्वीरें व वीडियोज अपलोड की हैं.उनके यूट्यूब पर भी 21 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और वहां भी लाखों लोगों ने उनके वीडियोज देखे हैं. हिन्दू संगठनों ने कहा है कि चंद रुपयों और सस्ती लोकप्रियता के लिए ये हरकत की गई है. हालाकि, मंदिर में चप्पल पहन कर डांस करती दिख रहीं आरती साहू का कहना है कि वीडियो में जरा भी फूहड़ता नहीं है.
इसे भी पढ़ेः शराबी पति से महिला ने मांगा गुजारा भत्ता तो नाराज होकर दांत से काट दी नाक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक