महंगे शौक पूरे करने के लिए पैसों की जरूरत के चलते 38 वर्षीय युवती ने खुद के अपरहण की साजिश रच दी. युवती ने परिजनों को फोन व वीडियो कॉल के अलावा फोटो भेजकर फिरौती की रकम भी मांगी. लगातार धमकी मिलने के बाद परिजन 25 मई को महरौली थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बेटी का अपहरण होने की शिकायत दी.

मामले की सूचना पर पुलिस ने तुंरत अपहरण की धारा में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसके बाद आगरा के एक होटल से युवती को सुरक्षित बरामद कर लिया. पुलिस को युवती होटल में अकेले मिली थी. दिल्ली पुलिस ने जबरन उगाही का केस दर्ज कर लड़की को गिरफ्तार कर लिया.

24 मई की शाम को अकेले घर से निकली थी: पुलिस अधिकारी ने बताया कि महरौली थाने की पुलिस सबसे पहले पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. यहां पुलिस ने पता किया आखिर लड़की घर से कितने बजे निकली थी? आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच करने के बाद पुलिस को पता लगा कि 24 मई की शाम करीब 4:15 बजे लड़की घर से निकली थी.

फोन की लोकेशन आगरा में मिली

पुलिस की जांच में सामने आया कि अपहरणकर्ता ने मोबाइल तो बंद कर रखा था, लेकिन वह व्हाट्सऐप कॉल के जरिए लगातार फिरौती की रकम की मांगी जा रही थी. टेक्निकल सर्विलांस के जरिए फोन की लोकेशन आगरा में मिली. 24 और 25 मई की रात एक बजे पुलिस आगरा के लिए निकल पड़ी.

50 होटलों में छानबीन के बाद सही जगह पहुंची पुलिस

जहां मोबाइल की लोकेशन मिली थी, दिल्ली पुलिस ने उस इलाके के करीबन 50 होटलों में छानबीन की. इस दौरान एक होटल में पता लगा कि लड़की ने उसमें 24 की रात को चेक इन किया था. पुलिस ने जब रिसेप्शन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो मालूम हुआ कि लड़की अकेली ही होटल में पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया. मामले की जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि युवती से पूछताछ की जा रही है.

कई लोगों से कर्ज भी ले रखा था

पूछताछ के दौरान लड़की ने बताया कि उसे महंगे कपड़े, ज्वेलरी, ब्रांडेड कॉस्मेटिक का सामान खरीदने के साथ होटलों और रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ पार्टी करने जैसे शौक थे. इन्हीं शौक को पूरे करने के लिए पैसों की जरूरत थी. इसके अलावा कई लोगों से उसने कर्ज लिया था जिसे उसे चुकाना भी था, इसलिए उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बनाई. खुद ही आगरा पहुंची और उसने अपनी फोटो घरवालों को भेजी. इतना ही नहीं वॉयस कॉलिंग ऐप के जरिए अपनी आवाज बदल कर घरवालों से खुद ही बात की थी.