Bihar News: गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र की एक युवती ने प्रेम संबंध में धोखा मिलने पर अपने प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. युवती का आरोप है कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान एक युवक से उसका प्रेम संबंध बना, जिसने बाद में शादी से इनकार कर दिया. मामला गंभीर तब हो गया, जब युवक ने युवती का मोबाइल फोन भी ले लिया, जिसमें उनकी निजी तस्वीरें मौजूद थीं. 

दोनों के बीच बढ़ी नजदीकियां

जानकारी के अनुसार भोरे थाना क्षेत्र के रकबा गांव की युवती वर्ष 2018 में भोरे स्थित बीपीएस कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. उसी दौरान रामनगर गांव निवासी हीरालाल गुप्ता का पुत्र अमोद कुमार भी उसी कॉलेज में पढ़ता था. धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्रेम संबंध स्थापित हो गया.

जबरन बनाया शारीरिक संबंध 

आरोप है कि नवंबर 2018 में जब युवती के घर पर कोई नहीं था, तो युवक ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. मना करने पर उसने युवती को धमकी दी कि वह उसके भाई को नुकसान पहुंचाएगा. इसके बाद भी युवक लगातार युवती से संबंध बनाता रहा. 

जांच में जुटी पुलिस

परिजनों को जब इस संबंध की जानकारी हुई, तो युवक ने उन्हें शादी का झांसा दिया. युवती की मां ने युवक को वर्ष 2024 में 2 लाख रुपये भी दे दिए, ताकि दोनों की शादी हो सके, लेकिन पैसे लेने के बाद युवक ने शादी से इनकार कर दिया और युवती का मोबाइल फोन लेकर चला गया, जिसमें दोनों की अंतरंग तस्वीरें थीं. मामले को लेकर युवती ने भोरे थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवान रामबाबू सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट, तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि