नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो आए दिन वायरल हो जाती है. कुछ वीडियोज़ फनी होते हैं, तो कुछ ऐसे वीडियोज़ होते हैं जिनको बार-बार देखने का मन करता है और कुछ वीडियोज़ दिल को लुभाने वाली होती हैं. जो लोग गाना सुनने के शौकीन हैं. उनके लिए ये वीडियो सबसे बेहतरीन हैं. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. और लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहें हैं.
इसे भी पढ़ें : Birthday Special : Gautam Gambhir की कप्तानी में KKR ने 2 बार जीता है IPL का खिताब, टीम ने दिया बधाई …
बता दें कि इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर इस वीडियो को मोहम्मद मगदी नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया, इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इसे कहते हैं फ्लाइट में लोकल का मजा’. इस वीडियो पर एक यूजर्स ने लिखा, ‘कुछ लोग किसी भी जगह पर हो वो अपना मिजाज नहीं बदलते.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये क्या चल रहा है, मैं भी इस फ्लाइट में सफर करना चाहता हूं.’
वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि ये प्लेन नहीं लोकल ट्रेन है.