हेमंत शर्मा, इंदौर। बीच सड़क पर डांस करने वाली जिस युवती पर विजय नगर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था, अब वह ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर यातायात सुधार पर काम करेगी।

शहर के रसोमा चौराहे पर फ्लैश मोब करने वाली श्रेया कालरा अपराध दर्ज होने के बाद आज ट्रैफिक थाने पहुंची और डीएसपी उमाकांत चौधरी के सामने अपनी गलती का अहसास किया।

इसे भी पढ़ें ः डांसिंग गर्ल के बाद अब जम्पिंग बॉय का वीडियो आया सामने, तलाश में जुटी पुलिस

डीएसपी से मिलकर श्रेया कालरा ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए काम करने की अपनी इच्छा जताई और उनसे मौका देना का आग्रह किया।ट्रैफिक डीएसपी उमाकांत चौधरी ने श्रेया कालरा को समझाइश दी।

आपको बता दें श्रेया कालरा ने रसोमा चौराहे पर फ्लैश मोब डांस किया था। सोशल मीडिया में उनका वीडियो जमकर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो जब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा तो उन्होंने युवती के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद श्रेया कालरा के खिलाफ पुलिस ने धारा 290 के तहत कार्रवाई की थी।

इसे भी पढ़ें ः गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगाने में MP ने कई राज्यों को पछाड़ा, देश में दूसरे स्थान पर पहुंचा