गोरखपुर। जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कक्षा 8 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा पर आरोप है कि वह अपने घरवालों के खाने में नींद की गोली मिलाकर प्रेमी से मिलने जाया करती थी। मामले का खुलासा तब हुआ जब पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। छात्रा के पिता मुंबई में पेंट-पॉलिश का काम करते हैं, जबकि नाबालिग अपनी मां और वृद्ध दादी के साथ गांव में रहती थी।

एक महीने पहले मुंबई से लौटे थे पिता

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले पिता मुंबई से घर लौटे थे। इस दौरान उन्हें बेटी के व्यवहार पर शक हुआ, क्योंकि वह रोजाना भोजन जल्दी कराने पर जोर देती थी। संदेह के चलते एक दिन पिता ने खाना न खाकर छुपा दिया और सोने का नाटक किया। रात करीब 11:30 बजे बेटी चुपचाप घर से निकली और लगभग 200 मीटर दूर रहने वाले 22 वर्षीय पड़ोसी युवक के घर पहुंच गई। पिता ने पीछा कर दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया।

READ MORE: यूपी में ठंड का प्रकोप, शीतलहर के साथ कोहरे का अटैक, जानें अपने शहर का हाल

पिता के साथ गाली-गलौज की

आरोप है कि युवक ने पिता के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर उन्हें वहां से भगा दिया। बाद में घर लौटकर जब पिता ने सख्ती से पूछताछ की तो छात्रा ने बताया कि वह पिछले एक साल से प्रेमी के संपर्क में थी। युवक ने उसे मोबाइल फोन और नींद की गोलियां उपलब्ध कराई थीं, जिनका इस्तेमाल वह मां और दादी को सुलाने के लिए करती थी।

READ MORE: ‘गर्व से कहो, हम हिंदू हैं…’, CM योगी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर दी बधाई, कहा- उनके प्रेरणादायी विचार सदैव हमें राह दिखाते रहेंगे

मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने स्थानीय थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। चूंकि मामला नाबालिग से जुड़ा है, इसलिए POCSO एक्ट सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।