सोशल मीडिया पर आए दिन अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होते रहता है. इन दिनों इंटरनेट पर पुराने ट्रैक ‘महबूबा ओ महबूबा’ पर कुछ लड़कियों के ग्रुप का एक वीडियो काफी तेजी से धुम मचा रहा है. लड़कियों के एक ग्रुप ने इस गाने पर बेली डांसिंग से इंटरनेट पर कोहराम मचा दिया.

इन लड़कियों का डांस सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को मेहर पांचाल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों ‘महबूबा ओ महबूबा’ पर डांस करते नजर आ रही हैं. दोनों लड़कियों ने मैचिंग ब्लैक शिमरी को-ऑर्ड सेट पहना है और गाने की बीट के साथ अपने स्टेप्स को सिंक्रोनाइज करते हुए एक प्रभावशाली बेली डांस परफॉरमेंस दे रही हैं. Read More – Satyaprem Ki Katha : एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेगी Kartik Aaryan और Kiara Advani की जोड़ी, रोमांस से भरपूर Teaser आया सामने …

‘महबूबा ओ महबूबा’ पर डांस इस वीडियो को 19 मई को पोस्ट किया गया था और पहले ही एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर व्यूज की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई लोगों ने लाइक और कमेंट्स के जरिए इन लड़कियों की तारीफ की है. Read More – Today’s Recipe : साउथ इंडियन डिश को इटेलियन ट्विस्ट देते हुए बनाएं Cheese Dosa, यहां जानें रेसिपी …

इस बेहद हॉट डांस वीडियो को लोग तेजी से शेयर कर रहे हैं. वीडियो का कमेंट बॉक्स तारीफों से भरा हुआ है. यूजर्स ने दिल और फायर के इमोजी से कमेंट बॉक्स भर दिया है. कुल मिलाकर यह वीडियो देखने लायक है.