कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भगवान अचलेश्वर महादेव के दरबार में लोग सुख शांति समृद्धि के लिए कामना करते हैं. दान पेटी में चढ़ावा चढ़ाते हैं, लेकिन इन्हीं दानपेटियों में कई युवक-युवती महादेव जी से अपने प्यार को पाने के लिए भी अर्जी लगाते है. आज जब मंदिर की दानपेटियां खुली तो मोहब्बत करने वालों की ऐसी ही अर्जियां नोटों के साथ निकली. खत के तौर पर निकली इन अर्जियों में कोई छात्रा अपने मनपसंद साथी से शादी कराने के लिए शिवजी से गुहार लगा रही है, तो प्रेम में नाकाम युवा अपनी प्रेमिका की अच्छी जगह शादी की कामना कर रहा है. कई युवक-युवतियों ने अपनी अर्जी में बेहतर नौकरी और कंपटीशन एग्जाम में खुद को पास कराने के लिए अचल नाथ महादेव से मदद की गुहार लगाई है.

बड़ी खबरः MP में शिक्षक पात्रता परीक्षा में माइनस मार्किंग खत्म, रूल बुक में किया बदलाव, आदेश जारी

ग्वालियर के अचलेश्वर महादेव मंदिर की 11 दानपेटियों को खोला गया, तो उनमें 15 लाख रुपए नकदी निकले. इन्हीं नोटों के बीच खत के तौर पर लिखी गई कई अर्जियां भी निकली है. अचलेश्वर महादेव मंदिर के दरबार में आने वाले भक्त अपनी मन्नतों को खत के रूप में लिखकर दान पेटी में डाल देते हैं. ऐसी ही कई अर्जियां निकली है, जो अचलेश्वर महादेव के प्रति भक्तों की आस्था और अगाध प्रेम को बयां करती है. आइए आपको चुनिंदा अर्जियों का मजमून बताते हैं.

अर्जी न.1

एक छात्रा ने महादेव जी को पत्र के रूप में अपनी मन्नत और गुहार कुछ इस तरह से लिखी है.

जय भोलेनाथ

प्लीज भगवान जी मेरा GD में सिलेक्शन हो जाए और करन से मेरी शादी हो जाए. मेरे पापा मम्मी सब मान जाए, मेरे पापा मम्मी खुश रहे. मेरी बहन की भी अच्छे घर में शादी हो जाए और हम अच्छे से पढ़ाई करें. प्लीज भगवान जी मैं जो कुछ भी गलत सोचती हूं, उसके लिए माफ करना और मैं कुछ भी गंदा ना सोचूं. प्लीज हेल्प करना और मेरा मन पढ़ाई में लगाए और फालतू चीजे मेरे दिमाग में ना आए. किसी का बुरा ना सोचूं, भगवान इतने लायक बना दो प्लीज दूसरों की मदद कर सकूं. मेरी तबीयत खराब ना हो जिससे मैं अच्छे से पढ़ाई कर सकूं हेल्प करना. भगवान जी मेरे परिवार और मेरे करन के परिवार और मेरे देश की रक्षा करना. मेरा यूपी और दिल्ली पुलिस की भर्ती में सिलेक्शन हो जाए प्लीज भगवान जी. आपकी ..ओम नमः शिवाय।

अर्जी न. 2

एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की दूसरी जगह सगाई हो जाने के बाद उसे पाने के लिए महादेव जी से इस तरह लिखी अर्जी…

अचलेश्वर महादेव हमें आप पर बहुत भरोसा है. हमें जो चाहिए वह दे देना. प्लीज़ आप ही उसे इशारा दे दो महादेव जी, आपको सब के बारे में सोचना है, किसी के साथ गलत ना हो. महादेव जी अब आप से ही एकमात्र आस है. महादेव जी हमें उसकी उतरी हुई शक्ल अच्छी नहीं लगती है. उसकी सगाई हो गई, लेकिन हमारा मन नहीं माना हम उसका चेहरा देख कर आए. महादेव जी हमें आपके साथ की बहुत जरूरत है हमें आपका आशीर्वाद चाहिए. हम कान्हा जी, खाटू श्याम जी, दंदरौआ सरकार का आशीर्वाद ले आए हैं, बस आपका आशीर्वाद चाहिए. भगवान आप कुछ ऐसा करो कि हमारे नसीब में उसे लिख दो.. वो मेरी हो जाए, अब बहुत सब्र कर लिया, अब हम दोनों को एक कर दो. आपका ..NH

अचलेश्वर महादेव मंदिर की 11 दिन परियों में से 15 लाख रुपए की रकम निकली. साथ ही यह अर्जियां निकली. इन अर्जियों को पुजारी ने सुरक्षित रख दिया है. अचलेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी मानते हैं कि बाबा अचलेश्वर महादेव की महिमा ऐसी है कि आने वाले लोगों की हर मनोकामना पूरी होती है. यही वजह है कि लोग अपनी हर तरह के मन्नत लिखते हैं, तो अब छात्राओं ने अपने मनपसंद साथी से शादी के लिए अर्जी लिखी है, तो कई छात्राओं ने नौकरी और अपने प्रेमी प्रेमिकाओं से विवाह कराने के लिए मन्नत की अर्जेंट की है.

यहां आने वाले भक्तों का भी मानना है कि बाबा अचलेश्वर के दरबार में सभी मन्नते पूरी होती है. यही वजह है कि लोग हर तरह की मन्नत मांगते हैं, तो युवतियां भी अपने लिए अच्छे वर और प्रेमियों से शादी की मन्नत मांगते हैं और इसके लिए दान पेटियों में बकायदा चिट्ठी पत्री लिख कर चले जाते हैं. मानते हैं कि अगर मन्नत सच्ची है तो बाबा के दरबार में वह जरूर पूरी होती है.

भक्त और भगवान का प्रेम और भाव का रिश्ता होता है. भक्त जब सब जगह से निराश हो जाता है, तो वह भगवान के दरबार में पहुंचता है. भोले भंडारी अचलेश्वर सबकी मन्नते पूरी करते हैं. यही वजह है कि यहां भक्त अपनी अपनी पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक परेशानियों को दूर करने की गुहार लगाते हैं, तो वहीं प्रेमी-प्रेमिका युवा, युवतियां अपने मनपसंद प्यार को पाने के लिए महादेव से गुहार करते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus