![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले टी20 से ठीक पहले पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल स्टेडियम अपने दो स्टैंडों का नाम भारत के 2 खिलाड़ियों के नाम पर रखने का फैसला लिया है. इन दो घरेलू खिलाड़ियों को पंजाब भूमि का गौरव माना जाता है और इसलिए बोर्ड ने उनके नाम से स्टैंड का नामकरण करके उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है.
बता दें कि, इंटरनेशनल स्टेडियम के 2 स्टैंडों को धाकड़ खिलाड़ी युवराज सिंह और हरभजन सिंह के नाम पर बिंद्रा रखा जाएगा. प्रसिद्ध टैरेस ब्लॉक का नाम बदलकर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप और टी20 विश्व कप सहित कई गेम जीतने में भारत की मदद की है. भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट, 236 एकदिवसीय मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. साथ ही 28 टी20 खेले हैं और तीनों प्रारूपों में कुल मिलाकर 711 विकेट अपने नाम किए हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/YUVI_BHAJJI.jpg?w=1024)
इस बीच स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन का नाम युवराज सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 2011 विश्व कप जीतने में भारत की मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. युवी ने 2007 टी 20 विश्व कप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां भारत ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को हराया था. इन दो बड़ी उपलब्धियों के अलावा युवराज सिंह ने 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं और तीनों प्रारूपों में 11,778 रन बनाए हैं साथ ही 148 विकेट भी लिए है.
पीसीए सचिव दिलशेर खन्ना ने बताया कि इस ऐतिहासिक निर्णय में अध्यक्ष गुलज़ार इंदर चहल के नेतृत्व में पीसीए कार्यकारी समिति ने महान भारतीय क्रिकेटरों में शुमार हरभजन सिंह और युवराज सिंह के नाम पर टेरेस ब्लॉक और नॉर्थ पवेलियन स्टैंड का नाम रखने का फैसला किया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक