राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कोरोना महामारी से बचाव के लिए मध्य प्रदेश में 21 जून यानी आज वैक्सीनेशन के महाअभियान का लक्ष्य पूरा हो गया है. आज एक दिन के भीतर प्रदेश में 12 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई. एमपी देश का पहला राज्य है जहां एक दिन में इतने बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई गई. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इससे पहले देश में कहीं पर भी एक दिन में 10 लाख लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई गई.

वैक्सीनेशन के इस महाअभियान में आज प्रदेश के 7000 वैक्सीन सेंटरों में 10 लाख लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था. वैक्सीनेशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि शाम 5 बजे तक प्रदेशभर में 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.

प्रति घंटे रिपोर्ट

इस वैक्सीनेशन महाअभियान के प्रति घंटे रिपोर्ट की बता करें तो सुबह 10 बजे तक 6 हजार लोगों को टीका लगाया गया था. वहीं 11 बजे तक 1,75,653, दोपहर 12 बजे तक 3,37,938, दोपहर 1 बजे तक 5,21,920, दोपहर 2 बजे तक 7,10,868 लोगों को कोरोना का मंगल टीका लगाया जा चुका है. वहीं प्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा के आदिवासी गांव सिराली पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि शाम 5 बजे तक 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है.

देखिए जिलेवार आंकड़े-