बकरीद में बकरों को चोरी होने से बचाने के लिए पुलिस ने नई मुहिम शुरू की है. पुलिस ने ‘गुंडा दमन दल’ तैनात किया है, जो सादी वर्दी में बकरा चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगाएगा.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बकरीद के दौरान बकरा चोरी की घटनाएं हर साल सुर्खियां बटोरती हैं. लेकिन इस साल शहर की पुलिस बकरों को चोरों से बचाने की एक नई मुहिम में जुटी है. एसएसपी लखनऊ ने बकरा चोरी को रोकने के लिए ‘गुंडा दमन दल’ तैनात किया है.

‘गुंडा दमन दल’ सादी वर्दी में बकरा को चोरी होने से बचाएगा. साथ ही पुलिस ने चोर को पकड़ने वाले को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की भी घोषणा की है. गौरतलब है कि बकरीद के दौरान बकरा मंडी में बकरे बेचे जाते हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा बकरों को चुराकर बेच दिया जा रहा था. मंडी में कुछ चोर घुस जाते थे और बकरों को चुराकर ऊंचे दामों पर बेच देते थे. इसकी शिकायत पीड़ित लोगों ने एसएसपी लखनऊ से की.

एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी के मुताबिक मामले की गंभीरता को देखते हुए ‘गुंडा दमन दल’ बकरा चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए तैनात किया गया है. गुंडा दमन दल सादी वर्दी में बकरे बेचे जाने वाली मंडी के आसपास तैनात रहेगा और उन चोरों पर नजर रखेगा जो बकरा चोरी कर दूसरों को बेच देते हैं. इस तरह इस बकरीद पर बकरा चोरी की घटनाओं के रोकथाम लगाएगा.