अजयारविंद नामदेव, शहडोल। धूमधाम, वैदिक मंत्रोच्चारण और ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच शहडोल जिले के जयसिंहनगर में आज एक अनोखा और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत 70 जोड़ों का विवाह समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हनुमान मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। इस आयोजन ने न सिर्फ विवाह संस्कार की गरिमा को ऊंचाई दी, बल्कि सामाजिक समरसता और सरकारी संवेदनशीलता का भी अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन बना घराती, तो जनप्रतिनिधि बनें बाराती, और वर-वधु के परिवारों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सज धज कर निकली बारात, प्रशासन ने की अगुवाई
शहडोल जिले के जयसिंहनगर में आज एक अनोखा और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना के अंतर्गत 70 जोड़ों का विवाह समारोह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हनुमान मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में उत्सव जैसा माहौल था। पारंपरिक वेशभूषा में सजे दूल्हे जब बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर निकले तो शहर की गलियां मंगल ध्वनि से गूंज उठीं। बारात की अगुवाई कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ नरेंद्र सिंह धुर्वे, एसडीएम प्रगति वर्मा, तहसीलदार सुषमा धुर्वे सहित कई अधिकारियों ने की।
सात फेरे, सात वचन और नई शुरुआत
70 जोड़ों ने एक ही मंडप में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सात फेरे लिए, विवाह संस्कार की भव्यता ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया, मंच पर जब नवदम्पत्तियों को राज्य सरकार की ओर से 49,000 के गृहस्थी उपहार चेक सौंपे गए, तो माता-पिता की आंखों में कृतज्ञता और राहत दोनों छलकती दिखीं।
सामूहिक विवाह योजना बनी उम्मीद की किरण
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना आज प्रदेश की उन हजारों बेटियों और उनके परिवारों की उम्मीद बन चुकी है, जो सीमित संसाधनों में भी अपनी बेटियों की शादी को गरिमा और सम्मान के साथ संपन्न होते देखना चाहते हैं। यह सिर्फ विवाह नहीं, सामाजिक न्याय और मानवीय संवेदना का उत्सव था।
विधायक का भावुक संबोधन
जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह ने मंच से कहा प्रदेश सरकार अब बेटियों की शादी की जिम्मेदारी उठा रही है। अब किसी को कर्ज नहीं लेना, न ही जमीन गिरवी रखनी पड़ेगी, वर पक्ष खोजिए और ऑनलाइन आवेदन कीजिए, बाकी सब जिम्मेदारी हमारी।
उपस्थित जनप्रतिनिधि और आमजन
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा, जनपद अध्यक्ष मालती सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला शुक्ला, उपाध्यक्ष रक्षा शिबू सिंह समेत अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें