रायपुर– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्काई योजना को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है. सीएम ने आज इस योजना की तीन दिनों में समीक्षा करने के निर्देश मुख्य सचिव सुनील कुजूर को दिए हैं. ताकि योजना के विभिन्न पहलुओं पर विचार कर इसका भविष्य तय किया जा सके.

इस मामले पर पिछले दिनों बघेल ने कहा था कि एक स्काई योजना है, जिसके तहत प्रदेश में मोबाईल बांटी गई. इसमें सरकार का पैसा खर्च हो चुका है. मैं अपने तरफ से इस पर कोई फैसला नहीं लूंगा. इन योजनाओं को क्या किया जाए. इस मुद्दे पर जैसे ही आम राय आएगी, उसके मुताबिक निर्णय लिया जाएगा.

आज छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रोमोशन सोसायटी(चिप्स), इलेक्ट्रॉनिक्स तथा आईटी विभाग की समीक्षा बैठक रखी गई. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए कि आईटी से जनजीवन को सरल व सुविधा जनक बनाने वाली परियोजनाओं में तेजी लाई जाए. व्यापक पारदर्शिता के लिए सभी निर्माण कार्यों की जानकारियां आनलाइन उपलब्ध कराई जाएं.