![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
देवेंद्र चौहान, औबेदुल्लागंज। मध्य प्रदेश के औबेदुल्लागंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां किसानों की सिंचाई व्यवस्था के लिए बनाई गई शासकीय नहर ही अब गायब होती जा रही है। हैरत की बात तो यह कि जिम्मेदार अधिकारियों इसकी भनक तक नहीं लगी।
खून की प्यासी मां-बेटी: बुजुर्ग पर हंसिए से हमला कर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्षेत्र में नहरों का निर्माण इसलिए कराया गया था, ताकि किसान अपनी फसलों में पानी दे सके। इसी के चलते इन नहरों पर किसी भी प्रकार का कोई भी निर्माण नहीं किया जा सकता है। लेकिन औबेदुल्लागंज के आशापुरी गांव के पास बनी सहजन राइस मिल प्रबंधन ने सारे नियमों को ठेंगा दिखाते हुए अपने रसूख के दम पर नहर के ऊपर ही पक्का निर्माण कर दिया।
प्रशासन की लापरवाही इस कदर सामने आई है कि, कंपनी का निर्माण शासकीय नहर के ऊपर पक्का हो गया और जिम्मेदारों को पता तक नहीं चला। सहजन राइस मिल का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कंपनी नहर में दूषित पानी को लेकर सुर्खिया बटोर चुकी है। हालांकि एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव का कहना है कि नहर के ऊपर किसी भी प्रकार का निर्माण गलत है। अवैध निर्माण पर जल्द कार्रवाई की बात कही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है या फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें