शैलेश गुप्ता,सोनहत(कोरिया). कोरिया जिले के अकलासरई गांव के शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल सोमवार की शाम 6 बजे अपने मवेशियों को लेकर घर आ रहे थे. उसी समय गांव का ही रामकरण भी आ रहा था. तभी उसकी मुलाकात ओमप्रकाश से हो जाती है. रामकरण शिक्षक के घर के पास सरकारी जमीन पर लगाए गए पौधों को लेकर बहस करने लगता है. उसके बाद रामकरण शिक्षक ओमप्रकाश से गाली-गलौच करने लगता है. उनते में भी जब उसका मन नहीं भरता है तो वह हाथ में रखे डंडे से शिक्षक के सिर पर वार करने लगता है. एक के बाद एक लगातार डंडे से वार करता है. जिसके बाद शिक्षक घायल होकर वहीं जमीन में गिर जाता है.
इस घटना की जानकारी जब शिक्षक के परिजनों को मिलता है तो वो मौके पर पहुंचकर उसे तत्काल सोनहत के अस्पताल में ले जाते है. जहां उन्हें इलाज के लिए भर्ती करवाते है. इलाज के कुछ देर बाद वो वापस घर आ जाते है. फिर इस घटना की शिकायत करने सोनहत थाने पहुंचते हैं. वो भी सिर पर पट्टी बांधे वैसे ही खून से लतपथ. थाना पहुंचते ही पुलिसकर्मी घबरा जाते है कि लहूलुहान होकर कौन सख्स आ रहा है. शिक्षक थाने के अंदर जाकर इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को बताते है. पुलिस शिक्षक के बताए अनुसार आरोपी रामकरण के खिलाफ अपराध दर्ज कर लेते है.
इस घटना की वजह सरकारी जमीन पर हुआ पौधारोपड़ है. दरअसल बीते दिनों शिक्षक ओमप्रकाश जायसवाल के घर के पास सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत ने पौधरोपड़ कराया था. जिस पर जमीन पर आरोपी रामकरण कब्जा करना चाहता था. लेकिन पौधारोपण करने की वजह से वह जमीन पर कब्जा नहीं कर सका. शिक्षक की वजह से ही ग्राम पंचायत ने उस जमीन पर पौधारोपण करवाया है. क्योंकि रामकरण उस जमीन पर कब्जा करना चाहता था. इसी बात को लेकर रामकरण ने शिक्षक ओमप्रकाश से विवाद करते हुए डंडे से जबरदस्त हमला कर दिया. अब इस मामले में शिक्षक ने रिपोर्ट दर्ज करवा दी है.