एक बड़ी खबर ने स्टॉक मार्केट में हलचल मचा दी है. डिफेंस सेक्टर की दिग्गज सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों में बुधवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. दरअसल, सरकार ने एक मेगा डील को मंजूरी दी है, जिसकी वैल्यू करीब 62,000 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर से कंपनी को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है और यही कारण है कि निवेशकों ने स्टॉक में जमकर खरीदारी की.

सरकार की ग्रीन सिग्नल
केंद्रीय कैबिनेट की सुरक्षा मामलों की समिति, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे थे, ने भारतीय वायुसेना के लिए 97 नए तेजस लड़ाकू विमान खरीदने की मंजूरी दे दी है. इन विमानों का निर्माण बेंगलुरु स्थित HAL करेगी. माना जा रहा है कि यह डील कंपनी की ऑर्डर बुक और रेवेन्यू, दोनों को मजबूत आधार देने वाली साबित होगी.
पुरानी चुनौतियाँ और नई उम्मीदें
यह पहली बार नहीं है जब HAL को तेजस जेट का ऑर्डर मिला है. इससे पहले फरवरी 2021 में कंपनी को 83 तेजस एमके1ए जेट बनाने का कॉन्ट्रैक्ट 36,400 करोड़ रुपए में मिला था. हालांकि, इंजन सप्लाई में देरी के चलते HAL समय पर डिलीवरी शुरू नहीं कर पाई.
अब कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि 2025-26 के अंत तक 12 नए तेजस जेट तैयार कर देगी. फिलहाल, छह विमानों का निर्माण पूरा किया जा चुका है और उनमें अतिरिक्त इंजन लगाकर टेस्ट फ्लाइट्स भी कराई जा रही हैं.
ब्रोकरेज का नजरिया
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने HAL के स्टॉक पर “न्यूट्रल” रेटिंग बरकरार रखी है और इसका टारगेट प्राइस ₹4,900 तय किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह HAL का दूसरा बड़ा तेजस ऑर्डर है और इंजन सप्लाई की समस्या सुलझते ही कंपनी विमानों की डिलीवरी तेजी से शुरू कर सकती है. मौजूदा वित्त वर्ष में छह विमानों की सप्लाई होने की संभावना जताई जा रही है.
निवेशकों के लिए बोनस – डिविडेंड
सिर्फ ऑर्डर ही नहीं, HAL ने अपने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा भी दिया है. कंपनी ने प्रति शेयर ₹15 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त तय की गई है. यानी सरकार की मेगा डील और डिविडेंड, दोनों का फायदा निवेशकों की जेब में सीधे जाने वाला है.
कुल मिलाकर, HAL का यह नया अध्याय भारतीय डिफेंस सेक्टर के लिए माइलस्टोन साबित हो सकता है. 62,000 करोड़ की इस डील के बाद कंपनी के शेयर पर नज़रें और भी गढ़ गई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक