सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: नीतीश सरकार ने गन्ना किसानों को प्रोत्साहित करने और गन्ना उत्पादन को बढ़ावा देने को लेकर 10 रुपये प्रति क्विंटल दर बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है. पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली, कल्याणपुर, हरसिद्धि, पहाडपुर, अरेराज, केशरिया और मोतिहारी प्रखंड के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

किसानों के हित में फैसला

वहीं, बिहार सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए फैसले को लेकर किसान सरकार को बधाई दे रहे हैं. गन्ना किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. पंजाब के बाद बिहार सरकार ने गन्ना किसानों के लिए गन्ना फसल पर 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. गन्ना उद्योग विभाग द्वारा चीनी मिल्स के साथ बैठक में किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है. 

‘किसान को फायदा होगा’

बिहार सरकार ने गन्ने के मूल्य में 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है. किसान इस बढ़ोतरी से काफी खुश नजर आ रहें हैं, तो गन्ना उद्योग मंत्री कृष्ण नंदन पासवान ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है और गन्ना खेती को प्रोत्साहित के लिए 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है. इससे किसान को फायदा होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पटना की हवा हुई खराब, एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 393