रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार के बैंक से लिए जा रहे कर्ज पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि तीन महीने में ही ये सरकार हांफने लगी है. गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गई है. इस सरकार ने 3 महीने में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया है. दीपक बैज ने कहा कि इस सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा है कि जनकल्याणकारी योजनाएं चरमरा गई है.
दरअसल, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने ये सभी बातें सोशल मीडिया प्लेटफार्म x पर पोस्ट की है. जिसमें लिखा है कि तीन माह में ही साय सरकार हांफने लगी. गारंटी वाली सरकार कर्ज वाली सरकार बन गयी. साय सरकार नें तीन महीना में 16 हजार करोड़ का कर्जा लिया. हर माह 5333.333 करोड़ कर्ज लिया. उसके बाद भी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त नहीं दिया, बेरोजगारी भत्ता बंद, गोबर खरीदी बंद, गोठान बंद, महतारी वंदन तीन महीने का किस्त बकाया, किसानों को 2016-2017 का बोनस नहीं दिया. आर्थिक कुप्रबंधन ऐसा कि जनकल्याणकारी योजनायें तोड़ चुकी है, खजाना खाली हो गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक