देवरिया. सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरिया में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने वाली सरकार ने किसानों की खाद की बोरी से चोरी की है. दो बार में पांच-पांच किलो करके दस किलो खाद सरकार ने चुराने का काम किया है. चोरी की यह तकनीकी उन्होंने पारले जी बिस्कुट कंपनी से सीखा है. बिस्कुट का दाम तो वही है, लेकिन क्वांटिटी कम हो गई. अब सरकार बनी तो केवल एक बिस्कुट मिलेगा.
अखिलेश यादव ने पथरदेवा के आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग जिस उत्साह के साथ स्वागत करते हैं, उससे भी अधिक धूमधाम से विदाई करते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस तरह समुंद्र मंथन हुआ था, उसी तरह संविधान मंथन चल रहा है. एक तरफ वे लोग हैं, जो संविधान बदलने चले हैं और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन है, जो संविधान बचाने के लिए लड़ रही है. भाजपा यदि फिर सत्ता में आई तो बाबा साहेब का संविधान बदल देगी.
इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election : अखिलेश यादव बोले- संविधान लोकतंत्र और आरक्षण की रक्षा के लिए वोट जरूर डालें
सपा प्रमुख ने कहा कि 2014 में जो सरकार सत्ता में आई थी, 2024 में उसकी विदाई तय है. 400 पार का नारा देने वाले 400 से हार रहे हैं. भाजपा की डबल इंजन की सरकार का देवरिया आते-आते धुंआ निकल जाएगा. सेना की स्थाई नौकरी को चार साल का करके सरकार ने देश के युवाओं के साथ धोखा किया है. अब यदि सरकार बनी तो भाजपाई खाकी वर्दी की नौकरी को तीन साल का कर देंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अग्निवीर योजना को खत्म कर दिया जाएगा.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक