सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आवासहीन लोगों को जल्दी ही शिवराज सरकार आशियाना देने जा रही है। ऐसे लोगों को सरकार पट्टे में जमीन देगी या फिर उन्हें मकान भी बना कर दिए जाएंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर की है।
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा करते हुए कहा कि योजना जल्द लांच होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना बनाने के मैं ने निर्देश दिए हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि जिन लोगो के पास रहने की जगह नहीं है उन्हें रहने के लिए जमीन का टुकड़ा देंगे। शहरों में मल्टी बनाकर रहने का आशियाना देंगे।
सीएम ने कहा कि माफियाओं से ज़मीन छुड़ा रहे है उसे छुड़ाकर गरीबों को दे देंगे। गरीब को पट्टे देंगे या मकान बनाकर देंगे। यह दरिद्र नारायण की सेवा है। गरीब को रहने के लिए पट्टा देंगे घर देंगे। खरीदने की व्यवस्था करनी पड़ी तो खरीदेंगे, बाद में जरूरत पड़ी तो मकान बनाकर देंगे।
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक