चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 69वीं राष्ट्रीय शालेय स्क्वैश प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। बुधवार को जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ध्वजारोहण कर तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता में देश के 13 राज्यों – मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, गुजरात, मणिपुर, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के 124 होनहार खिलाड़ी (बालक-बालिका दोनों) हिस्सा ले रहे हैं। सभी खिलाड़ी 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के हैं।
READ MORE: आधार-सिम के नाम पर डिजिटल अरेस्ट का खौफनाक खेल: 74 साल के बुजुर्ग को डेढ़ घंटे तक कमरे में किया कैद, ठग बोला– बाहर खड़ी पुलिस फर्जी है
यह आयोजन 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक इंदौर के एक निजी स्कूल में चल रहा है। खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की पूरी व्यवस्था जिला शिक्षा विभाग ने की है। टूर्नामेंट में कुल चार कैटेगरी (बॉयज एवं गर्ल्स अंडर-17, अंडर-19) के नॉक-आउट मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें कुल 30 से अधिक मैच होंगे।
READ MORE: स्कूल शिक्षा विभाग में बड़ा घोटालाः शिक्षकों की सूची में फर्जी नाम जोड़कर करोड़ों की निकासी, अकाउंटेंट को हटाया
जिला शिक्षा अधिकारी शांता स्वामी भार्गव ने बताया कि, मध्य प्रदेश सरकार खेल और शिक्षा को समान रूप से बढ़ावा दे रही है। इंदौर लगातार राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों की मेजबानी कर रहा है, जिससे हमारे बच्चों को बड़ा मंच मिल रहा है। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने खिलाड़ियों से कहा, हर बार जीत नहीं होती, लेकिन खेल को जीवन में उतार लो – जीत अपने आप आपके पीछे-पीछे आएगी। खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। मेरी शुभकामनाएं सभी खिलाड़ियों के साथ हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और सभी जिम्मेदारियां शहर के शिक्षकों को सौंपी गई हैं। फाइनल मुकाबले 13 दिसंबर को खेले जाएंगे, जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



