हेमंत शर्मा. रायपुर. अंबुजा सिटी सेंटर मॉल में तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ महोत्सव का समापन रविवार देर रात को हुआ. इसमें छत्तीसगढ़ संस्कृति को सामने रख कर विभिन्न मनोरंजन एवं प्रदर्शनी आयोजित की गई. इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वत्रंत्रता सेनानी शहीद  वीर नारायण सिंह पर बनी फिल्म प्रदर्शित कर उन्हें  श्रद्दांजलि दी गयी और साथ में छत्तीसगढ़ के गौरव जोशी बहनों का सम्मान किया गया. जिन्होंने बॉलीवुड फीचर फिल्म दिल्ली- 6 में छत्तीसगढ़ी गीत (ससुराल गेंदा फूल) गाया है. यह कार्यक्रम एटी ज्वेलर्स और मीडिया पार्टनर स्वाराज एक्सप्रेस, डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था.

आयोजन स्थल को छत्तीसगढ़ी थीम में सजाया गया था. इस आयोजन में स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ व्यंजन एवं बस्तर आर्ट के स्टॉल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. महिलाओं एवं बच्चों के लिए छत्तीसगढ़ी  फोक डांस,  कोल्ड कुकिंग काम्पीटीशन, ट्रेडिशनल रैम्प वॉक, सिंगिंग,  मेंहदी, रंगोली, क्राफ्ट मेकिंग इत्यादि विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई. एटी जेवेलर्स द्वारा पारम्परिक आभूषणों का विशेष स्टाल और हाऊजी गेम रखा गया था. जहां छत्तीसगढ़ी गानों कई प्रस्तुतियां देखने को मिली साथ ही छत्तीसगढ़ी परिधान में प्रतिभागी रैम्प वाक करते दिखे. इस दौरान प्रसिद्ध पंडवानी गायिका ऋतु वर्मा भी मौजूद रही इसके बाद इन तीन दिनों के दौरान हुए प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार से नवाजा गया.

स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम के डायरेक्टर नमित जैन और स्टेट कोऑर्डिनेटर संदीप अखिल ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे. इस मौके पर सरंक्षक योगेश अग्रवाल ने कहा कि तीन दिनों तक यह भव्य आयोजन हुआ. हमने इससे पहले मारवाड़ महोत्सव कराया था अब छत्तीसगढ़ महोत्सव कराया गया है. अब सितंबर में हम आंध्र महोत्सव कराने जा रहे है. उन्होंने कहा कि जो छत्तीसगढ़ की परंपरा ठीक से जानते नहीं थे वो इस महोत्सव माध्यम से जान गए है उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ की परंपरा बहुत निराली है.

इस आयोजन में वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन, लायन्स क्लब रायपुर शिखर, महेश्वरी महिला मंडल, गुजराती समाज, माथुर वैश्य महिला मंडल, समग्र विप्र मंडल, जेसीआई ईवा रायपुर,  शिकारपुरी महिला मंडल, छापरू महिला मंडल,  बुजुर्गों की चैपाल समाज सेवी युवा ग्रुप, जिंदगी न मिलेगी दोबारा, यूथ रेव्यूलेशन, अर्हम फाउंडेशन छग,  महिला शिक्षा संघ, प्रारम्भ सेवा समिति, जेसीआई रायपुर फेमिना  जैसे सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ है. आयोजन के संरक्षक योगेश अग्रवाल, सहयोग संजय अग्रवाल, नितिन भंसाली, राज ठाकुर, मनोज पंजवानी,  इंटरटेनमेंट पार्टनर राग दि बैंड, इवेंट बाय छत्तीसगढ़ इवेंट इंटरटेनमेंट थे.