रायपुर.युवा कलमकार खोज का ग्रैंड फिनाले रविवार को रायपुर में संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 11 सौ से अधिक युवा साहित्यकारों ने हिस्सा लिया था. राजधानी में आयोजित फाइलन राउंड में 27 जिले के  करीब 116 कलमकारों का चयन हुआ. जिसमें अंतिम राउंड में 10 युवाओं को चयनित किया गया. फाइलन में आने वाले टॉप कलमकारों
में प्रेमित शर्मा, कवर्धा,सुखदेव अहलेश्वर, गरियाबंद,जितेंद्र सुकुमार, गरियाबंद,डॉ कुलवंत अजमानी, पुनिता दरियाना हनी चौबे, सुषमा यादव बिलासपुर,इरफान, रायपुर,उमाकांत टैगोर, जांजगीर,भावेश देशमुख, राजनांदगांव शामिल थे.

 

भावेश ने मारी बाजी…

बता दें कि इनमें से तीन युवाओं को पहले, दूसरे स्थान के लिए चुना गया. प्रथम स्थान पर राजनांदगांव के भावेश देशमुख, दूसरे स्थान पर जांजगीर के  उमाकांत टैगोर और तीसरे स्थान पर रायपुर के इरफान रहे.

पहले स्थान पर आने वाले विजेता को 11 हजार, दूसरे स्थान पाने वाले को 7 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को 5 हजार की राशि के साथ सम्मानित किया गया. स्पर्धा का आयोजन सांईनाथ फाउंडेशन और राज्य युवा आयोग के सहयोग से संपन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचन्द्र भंजदेव, विशेष अतिथि के तौर पर स्वराज एक्सप्रेस छत्तीसगढ़ के चेयरमैन नमित जैन, उर्दू अकादमी की उपाध्यक्ष नजमा और कवि मीर अली मीर थे.

नक्सल क्षेत्र से भी प्रतिभाएं आ रही हैं सामने…

इस दौरान युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचन्द्र ने कहा कि हम साहित्य  को बढ़ावा देंगे और युवाओं को आगे लाने लगातार प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम रमन सिंह लगातार युवाओं को आगे लाने के लिए काम कर रहे हैं,संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल बांटा जा रहा है,जिसका असर भी अब आने वाले समय को देखने को मिलेगा. नक्सल इलाके से भी अब युवा प्रतिभा सामने आ रहे हैं जो संकेत हैं कि अब छत्तीसगढ़ के युवा किसी से कम नहीं है. साथ ही उन्होंने आयोजन को लेकर कहा कि ये खत्म नहीं होगा बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हम इसका आयोजन करेंगे.

वहीं स्वराज एक्स्प्रेस छत्तीसगढ़ के चेयरमैन नमित जैन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवा प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है,मैं इसके लिए राज्य युवा आयोग और सांईनाथ फाउंडेशन को बधाई देता हूं. बता दें कि इस पूरे कार्यक्रम के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्स्प्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम हैं.