दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 67 वर्षीय रामबीरी को अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। वह मध्य प्रदेश से दिल्ली तक ई-रिक्शा में पिठ्ठू बैग में हथियार ला रही थी। पुलिस ने उसके बैग से चार सेमी-ऑटोमैटिक देसी पिस्टल और अतिरिक्त मैगजीन बरामद की हैं। एक साधारण दादी जैसी दिखने वाली महिला मध्य प्रदेश से दिल्ली तक अवैध हथियारों की तस्करी कर रही थी। दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि 2003 में पति की मौत के बाद वह अपराधियों के संपर्क में आई और अपराध की दुनिया में कदम रखा. महिला सुरक्षा घेरों को चकमा देने के लिए अपनी उम्र और साधारण पहनावे का इस्तेमाल करती थी.

दिल्ली में अपराध की दुनिया के बदलते और चौंकाने वाले चेहरे अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अब जिसे गिरफ्तार किया है, उसने सबको हैरान कर दिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (नॉर्दन रेंज) ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह की सदस्य रामबीरी (67 वर्ष) को गिरफ्तार किया है. वह मेरठ के हस्तिनापुर की रहने वाली है. पुलिस ने महिला के पास से 4 अत्याधुनिक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 3 एक्स्ट्रा मैगजीन बरामद की हैं.

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में बढ़ते अपराधों और अवैध हथियारों के इस्तेमाल को देखते हुए स्पेशल सेल ने एक विशेष अभियान चलाया था. इंस्पेक्टर राकेश कुमार और एसीपी राहुल कुमार सिंह की देखरेख में टीम ने खुफिया जानकारी जुटाकर इस बुजुर्ग महिला तस्कर को दबोचा. रामबीरी कोई मामूली अपराधी नहीं है. वह साल 2008 में गुड़गांव में 1.48 करोड़ की बैंक डकैती, हरिद्वार में बैंक डकैती और दिल्ली के कमला मार्केट में डकैती की कोशिश जैसे बड़े मामलों में शामिल रही है. लगातार अपराधों में शामिल रहने के कारण 2009 में उस पर मकोका जैसा सख्त कानून लगाया गया था. वह 2009 से 2017 तक जेल में रही, लेकिन बाहर आने के बाद उसने फिर से हथियारों की तस्करी शुरू कर दी.

स्पेशल सेल के मुताबिक आरोपी महिला अपनी बुजुर्ग उम्र का फायदा उठाती थी ताकि पुलिस या जांच एजेंसियों को उस पर शक न हो. वह इसी आड़ में हथियारों की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाती थी. डीसीपी ने बताया कि महिला ट्रेन से मध्य प्रदेश जाती थी, वहां से अवैध हथियार खरीदती और फिर उन्हें दिल्ली और मेरठ के खूंखार गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई करती थी.

तस्करों ने जानबूझकर इतनी उम्रदराज महिला को कूरियर के रूप में चुना था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को उस पर शक न हो। 67 साल की उम्र में वह पुलिस की नजरों से बचकर हथियारों की सप्लाई कर रही थी। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला किस के लिए काम कर रही थी और दिल्ली में यह हथियार किस गैंग को सप्लाई किए जाने थे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m