रायपुर। छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रनिंग कम्युनिटी लेट्स रन के तत्वाधान में हर साल की तर्ज पर इस बार भी ‘दा ग्रेट छत्तीसगढ़ रन’ का आयोजन किया जाएगा. जिसमें 6 10, 21 और 42 कि.मी की दौड़ का आयोजन होगा. इसकी घोषणा रायपुर कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे और रायपुर म्युनिसिपालिटी के कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी नहोटल क्लार्क्स में धावकों की टोली के साथ एक उत्साह और जोश से भर हुए कार्यक्रम में किया. ये लेट्स रन का 8 वां संस्करण होगा.

लेट्स रन कोई व्यावसायिक नहीं बल्कि दौड़ने से जुड़े हुए समाज के विभिन्न भागों से आए हुए धावकों का समूह हैं. जिन्हें दौड़ना और शारीरिक रूप से अपने को तंदरुस्त रखना पसंद हैं. इस समूह में रायपुर के हर वर्ग से और अलग-अलग उम्र के लोग भी जुड़े हुए हैं. जो साल मैं 3-4 बड़ी-छोटे ऐसे आयोजन करवाते रहते हैं.

दा ग्रेट छत्तीसगढ़ रन, हर साल छत्तीसगढ़ की एक विशेषता को अपने वार्षिक आयोजन में प्रदर्शित करता हैं. 17 दिसंबर 2023 में होने वाली दौड़ इस बार छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली चिड़ियों पर धावकों का ध्यान आकर्षित करेगी. यह मैराथन में हर तरह के धावकों के लिए बनी है, चाहे वह अपने आनंद के लिये दौड़ते है या पेशेवर रूप से. इस आयोजन में हर साल भाग लेने के लिए धावक दूसरे राज्यों से भी शरीक होते हैं और हर साल 3600 से भी ज्यादा धावक शरीक होते आएं हैं. रन डायरेक्टर डॉ विनय तिवारी ने यह भी बताया की यह दौड़ हर साल की तरह वातावरण के प्रति सजगता दिखाएगी और यह दौड़ किसी भी अंतरराष्ट्रीय आयोजन के बराबर का ओहदा रखती है. इस दौरान रन कोऑर्डिनेटर सुनील अग्रवाल ने सब का धन्यवाद देकर कार्यक्रम को समाप्त किया.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें