दिल्ली. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के स्टार The Great Khali उर्फ दलीप सिंह पर दुखों का पहाड़ टुट पड़ा है. The Great Khali की मां टांडी देवी का रविवार देर रात निधन हो गया. The Great Khali की मां टांडी देवी लुधियाना के एक अस्पताल में एडमिट थीं और उनका लंबे समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था. लेकिन, रविवार देर खली की मां ने उनका साथ छोड़ दिया और जिंदगी की जंग हार गई.
बता दें कि The Great Khali की मां टांडी देवी काफी समय से दिल और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक खली की मां को 14 जून को डीएमसी में भर्ती कराया गया था. खली की मां की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया था.
The Great Khali की मां टांडी देवी के निधन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया है.
इसे भी पढ़ें- International yoga day : पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में योग से बढ़ा आत्मबल, M-Yoga ऐप से होगा दुनिया में प्रसार
My heartfelt condolences to Dalip Singh Rana, The Great Khali @greatkhali, on the sudden demise of his mother, Tandi Devi ji.
May her soul rest in peace.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 20, 2021
The Great Khali की मां टांडी देवी का अंतिम संस्कार आज यानी सोमवार को किया गया. डीएमसी अस्पताल के पीआरओ ने बताया कि मल्टीपल ऑर्गन फेलियर होने की वजह से खली की मां का निधन हो गया.
इसे भी पढ़ें- International yoga day : कलेक्टर सौरभ कुमार वर्चुअल योग में हुए शामिल, तालाब किनारे बच्चों ने किया योगाभ्यास
भारत के इकलौते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं खली
The Great Khali भारत के इकलौते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं. वे भारत की शान माने जाते हैं. खली विदेशों में भी काफी मशहूर हैं. खली प्रोफेशनल रेसलर और लिफ्टर हैं. खली करीब सात फीट एक इंच लंबे हैं. खली हॉलीवुड व बॉलीवुड फिल्मों में कार्य कर चुके हैं. खली ने कई बार अंडरटेकर और बिग शो जैसे पहलवानों को धूल चटाई है.