Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के धर्मशाला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के मंडप से अचानक दूल्हा फरार हो गया. यह घटना उस समय हुई जब शादी की रस्में चल रही थीं. दूल्हे के भागने की खबर मिलते ही दुल्हन को गहरा सदमा लगा और वह बेहोश हो गई. सामाजिक तिरस्कार और अपमान के डर से दुल्हन ने छत से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि, उसे गंभीर चोटें आईं, स्थानीय और परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
मंदिर परिसर में दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा
इस घटना के बाद दुल्हन पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने मंदिर परिसर में हंगामा शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हन पक्ष के लोग नगर थाना पहुंचे, जहां दूल्हा पक्ष के लोग भी पहुंच गए. दोनों पक्षों के बीच थाने में भी तीखी नोकझोंक और हंगामा हुआ. दुल्हन पक्ष का कहना था कि वे उसी लड़के से शादी कराने पर अड़े हैं, जबकि दूल्हा पक्ष इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है.
दूल्हे की मामी को बनाया बंधक
इस दौरान लड़की पक्ष ने दूल्हे की मामी, अगुवा सहित अन्य को बंधक बना लिया. कहा जा रहा है कि लड़के की मामी ने शादी से पहले लड़की का आधार मांगा, जिससे पता चला कि लड़की दूसरी जाति की है. झूठ बोलकर शादी तय करने और दूसरी जाति की जानकारी मिलने पर मंदिर पहुंचा दूल्हा चकमा देकर फरार हो गया.
फरार दुल्हे की तलाश में जुटी पुलिस
मामले पर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि, छानबीन की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में दोनों पक्षों ने अगुवा को इसके लिए जिम्मेदार बताया, जबकि अगुवा का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच छह माह से शादी की बात चल रही थी. वे लोग एक दूसरे के घर पर गए थे. पुलिस का कहना है कि दूल्हे की तलाश की जा रही है और जल्द ही सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: इस अस्पताल में एक्सरे के नाम पर हो रहा था गंदा काम, फिर एक महिला ने
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें