चंद्रकांत/बक्सर: जिले मेंशुक्रवार को तिलक समारोह के दिन एक अजीब घटना घटी, जब शादी के दिन दूल्हा गायब हो गया. इस घटना से परिवार के लोग परेशान हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस से मदद की गुहार लगाई. टाउन थाना पुलिस गायब दूल्हे की तलाश में जुट गई है.

परिजनों को हो रही चिंता

मिली जानकारी के अनुसार यूपी के बलिया जिले के रसड़ा गांव निवासी पारसनाथ के बेटे सुनील कुमार की शादी तय हुई थी. वह उड़ीसा में टाटा कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करता है. शुक्रवार को सुनील कुमार का तिलक समारोह था और वह उड़ीसा से बक्सर के लिए यात्रा कर रहा था. सुनील सुबह बक्सर स्टेशन पर उतरा और फिर ऑटो से रसड़ा जाने के लिए रवाना हुआ. हालांकि समय पर घर नहीं पहुंचने के बाद परिजनों को चिंता होने लगी.

युवक की तलाश जारी 

जब परिजनों ने युवक से संपर्क करने की कोशिश की, तो उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. इसके बाद परिजनों ने बक्सर आकर टाउन थाना पुलिस से गुहार लगाई और युवक की तलाश करने का अनुरोध किया. टाउन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू किया है. कैमरों में युवक को ऑटो में सवार होते हुए देखा गया था, लेकिन इसके बाद वह गायब हो गया. पुलिस अब उस ऑटो की पहचान कर युवक की तलाश में जुटी है.

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश के 2 बड़े अधिकारियों ने किया करोड़ों का घोटाला! मुख्यमंत्री के सुशासन की सरकार पर लगा प्रश्न चिन्ह