बारात में तो बारातियों के साथ दूल्हा भी नाचता है, लेकिन एक मामला ऐसा भी सामने आया, जिसे जानकर हर किसी के होश उड़ गए हैं. दरअसल, दूल्हे को अपनी ही शादी में डांस करना महंगा पड़ गया, जिसकी वजह से उसकी शादी टूट गई और उसे अपनी बारात वापस लेकर आना पड़ा.

22 अप्रैल को एक शादी होने वाली थी. शादी शाम 4 बजे होनी थी और उसकी पूरी तैयारियां भी हो चुकी थी. शादी के लिए गाजे-बाजे के साथ बारात भी निकली, जहां बाराती जमकर नाचते-गाते शादी के स्थान पर पहुंचे, लेकिन तब तक रात के 8 बज चुके थे. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहुत झगड़ा हुआ. यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई, जिसके बाद लड़की वालों ने यह भी आरोप लगाया कि दूल्हे खुद की शादी में शराब पीकर पहुंचा था इसलिए लड़की के पिता ने यह शादी तोड़ दी. हालांकि बात यहीं खत्म नहीं हुई, अब एक लड़की की शादी बारात आने के बाद टूटी तो यह परिवार वालों के साथ ही गांव वालों के लिए भी बड़ी बात हो गई. इसी वजह से गांव के लोग जुटे और बारात में आए एक लड़के से लड़की की शादी करा दी.

लड़की के माता-पिता का आरोप- नशे में था लड़का

लड़की के पिता गजानन गवई ने बताया कि 22 अप्रैल को शादी थी, बारात में डीजे लगाया था और उसमें लोग नाचने में मग्न थे. 4 बजे का मुहूर्त था, 8 बज गए इसलिए हमने अपनी लड़की की शादी दूसरे लड़के के साथ करवा दी. वहीं लड़की की मां मालती गवई ने कहा शादी के लिए शाम के 4 बजे का वक्त दिया गया था, लेकिन वो लोग 8 बजे तक आए. लड़के ने शराब पी रखी थी, इसलिए हमने अपनी लड़की की शादी दूसरे लड़के से कर दी. यह पूरा मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा स्थित मलकापुर पंगरा इलाके का है.