Groom Kidnapped in Gopalganj: आपराधिक घटनाओं को लेकर बिहार हमेशा से सुर्खियों में बना रहता है. गोपालगंज में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब मंडप से ही दूल्हे का अपहरण हो गया. आरोप बारात में बुलाई गई लौंडा नाच पार्टी पर लगा है. फिलहाल पुलिस अपहरण हुए दूल्हे की तलाश में लगी है, जो अभी तक बरामद नहीं हो पाया है.
मारपीट में दुल्हन समेत कई महिलाएं जख्मी
जानकारी के अनुसार बारात अपने तय समय से पहुंच गई थी. शादी की सभी रस्म हो रही थी. इस बीच देर रात नाच-गाने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद डांस पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस हमले में दुल्हन, उसकी मां समेत कई महिलाएं जख्मी हो गईं. हमलावरों ने घर में घुसकर आभूषण और कीमती सामानों की भी लूटपाट की. हालात इतने बेकाबू हो गए कि उन्होंने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसकी पिटाई कर जबरन गाड़ी में बिठाकर अगवा कर लिया.
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस तो पहुंची, मगर तब तक सभी आरोपी भाग चुके थे. दूल्हा अब तक लापता है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद शादी की खुशियां उदासी में तब्दील हो गई.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. दूल्हे को सकुशल मुक्त कराने के लिए गोपालगंज के साथ-साथ बरौली और सिवान पुलिस की भी मदद ली जा रही है. हालांकि, अभी तक दूल्हे को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी और दूल्हे की बरामदगी का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: मां का इलाज करा रही युवती का गार्ड ने पकड़ा हाथ और…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें