पवन दुर्गम, बीजापुर- छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा से लगे तोंगगुड़ा कैंप के पास शनिवार को हुए नक्सली हमले में घायल ग्रामीण की आज ईलाज के दौरान मौत हो गई. हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को हेलीकाप्टर से जिला मुख्यालय बीजापुर लाया गया. जहां शहीद जवानों को उनके परिजनों और जवानों ने नम आंखों से सलामी दी. इसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव देह को उनके गृहग्राम भेजा गया. शहीद जवान अरविंद मिंज जशपुर और हपका सुक्खू बीजापुर के निवासी थे.

शनिवार को चेरला-पामेड़ सड़क पर तोंगगुड़ा कैंप से 700 मीटर की दूरी पर घाट लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवान अरविंद मिंज और हपका सुक्खू पर हमला कर दिया. हमले के बाद जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला. नक्सलियों की गोली लगने से जवान घायल हो गए. फिर नक्सलियों ने जवानों का गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं इस हमले में गाडीगुडेम निवासी कवासी इत्ता को भी गोली लगी. उसे गंभीर अवस्था में तेलंगाना के भद्राचलम अस्पताल ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान रविवार तड़के दम तोड़ दिया.

 

दोनों जवानों को नम आंखों से सलामी दी गई है. हपका सुक्खू को उसकी मासूम बेटी और सुक्खू की पत्नी ने भी सैलूट कर सालामी दी.