झारखंड-ओडिशा सीमा पर स्थित एशिया के सबसे घने सारंडा जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबर्दस्त मुठभेड़ हुई। पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के कुमडीह और बहादा जंगल में जारी ‘ऑपरेशन मेगाबुरु’ (बड़े पहाड़ पर चलने वाला अभियान) ने नक्सली नेटवर्क की कमर तोड़ दी। इस मुठभेड़ में अब तक 13 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिन पर कुल 4.49 करोड़ रुपये का इनाम था। सुरक्षाबलों ने न केवल नक्सलियों को ढेर किया, बल्कि भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। 47 घंटों तक चली इस गोलीबारी ने पूरे इलाके को दहला दिया। वर्तमान में भी जंगल के भीतर सर्च ऑपरेशन जारी है, क्योंकि आशंका है कि कई हार्डकोर नक्सली अब भी घने जंगलों में छिपे हो सकते हैं।

रक्षाबलों की इस बड़ी कार्रवाई में 35 लाख का इनामी जोनल कमांडर रापा मुंडा मारा गया है। रापा मुंडा अप्रैल 2025 में हुए उस भीषण आईईडी ब्लास्ट का मुख्य आरोपी था, जिसमें झारखंड जगुआर का जवान शहीद हुआ था। इसके अलावा, शुक्रवार की कार्रवाई में दो लाख की इनामी महिला नक्सली मुवति होनहांगा को भी मार गिराया गया। सुरक्षाबलों के लिए यह रणनीतिक रूप से बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है।

मुठभेड़ वाले क्षेत्र के पास स्थित गांवों में दहशत का माहौल है। लगातार हो रही फायरिंग के कारण लगभग 20 परिवार अपने घरों में कैद हैं। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक है। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान तैनात हैं ताकि फरार नक्सलियों को भागने का मौका न मिले।

सारंडा के बीहड़ों में ये ऑपरेशन इतना भीषण था कि शवों को निकालने के लिए प्रशासन को छह ट्रैक्टरों और आठ से अधिक मजिस्ट्रेटों (बीडीओ/सीओ) की तैनाती करनी पड़ी। मुठभेड़ स्थल पर लगातार फायरिंग के कारण बचाव दल को कई बार पीछे हटना पड़ा। आखिरकार भारी नाकेबंदी और सुरक्षा के बीच शवों को बाहर निकाला गया। इस दौरान कुमडीह और सेडल नाका पर ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रही।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ के समय जंगल में 20 से अधिक नक्सलियों का दस्ता मौजूद था। माना जा रहा है कि एक करोड़ का इनामी मिसिर बेसरा और केंद्रीय कमेटी सदस्य असीम मंडल भी इसी घेरे में थे। हालांकि, कुछ बड़े नक्सली भागने में सफल रहे, लेकिन सुरक्षाबलों का पूरा फोकस अब इन ‘करोड़िया’ इनामी हार्डकोर नक्सलियों की तलाश पर है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m