संदीप ठाकुर, लोरमी. थाना क्षेत्र लोरमी के अघरिया बांध के पास दो दिन पहले 25 वर्षीय युवक की अधजली लाश मिली थी. इस अंधे कत्ल की गुत्थी को लोरमी पुलिस टीम ने 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया. हत्या के 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लोरमी पुलिस ने मृतक की पहचान करगीखुर्द निवासी दीपक धुलिया के रूप में की है. इस मामले में आरोपी कोई और नहीं बल्कि जिनसे मृतक का विवाह होने वाला था उनका पहला आशिक समेत एक अन्य साथी निकला है. आरोपी युवक और उनके सहयोगी को लोरमी पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किया है, जिन्हें आज न्यायालय में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया.

आरोपी के साथ 5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मामले को लेकर एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. सिंघनपुरी गांव की एक युवती का गांव के ही एक युवक के साथ पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान गांव की युवती को आरोपी प्रेमी युवक कई दफा शादी के लिए दबाव बनाया लेकिन युवती ने उसे शादी करने से साफ इंकार कर दिया था. साथ ही उक्त युवती का करगीखुर्द निवासी मृतक से शादी तय हुआ था और यह शादी 20 मई को होनी थी. इस दौरान दूल्हा बनने के पहले ही पत्नी के सुहाग को सनकी आशिक ने नशे में धारदार पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं अब हत्या के बाद सनकी आशिक समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दीपक को ज्यादा शराब पिलाकर घटना को दिया अंजाम

इस घटना में मुख्य आरोपी आरोपी भानूप्रताप उर्फ रिंकू कुलमित्र पिता हरेन्द्र कुलमित्र ग्राम सिंघनपुरी, मौसेरे भाई आरोपी हीरालाल कश्यप पिता बलदाऊ कश्यप ग्राम बुधवारा को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीनों ने पहले 13 मई को रात्रि 11 बजे शराब पिया. दीपक चंद धुलिया को अत्यधिक शराब पिलाकर पीछे से रिंकू कुलमित्र ने पत्थर से सिर पर हमला कर हत्या कर दी. पहचान मिटाने के लिए पत्थर से चेहरा कुचलने के साथ अपने पास रखे पेट्रोल को शरीर में डालकर शव को जला दिया और मृतक दीपकचंद धुलिया के मोबाइल को लेकर चले गए. आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया है. घटना में प्रयुक्त बाइक, पत्थर, घटना के समय पहने कपड़े, मोबाइल, पेट्रोल की बाटल, माचिस को भी बरामद किया गया.