दिनेश शर्मा, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक गांव में एक हैंडपंप पानी की जगह आग उगल रहा है. जिससे पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि हैंडपंप से गैस का रिसाव हो रहा है.

इसे भी पढ़ें ः फेरे लेने से पहले दूल्हे ने दुल्हन के प्रेमी को मारी गोली, पेट से आर-पार हुई गोली, हालत गंभीर

दरअसल मामला जिले के बंडा ब्लाक के जथर गांव का है. ग्रामीणों के मुताबिक हैंडपंप से अचानक गैस रिसाव होने लगा. उनका मानना है कि गैस का रिसाव तेजी हो रहा है. वहीं ग्रामीणों के माचिस लगाने से आग लग गई. हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन अभी भी गैस का रिसाव होना बंद नहीं हुआ और आग जल रही है.

इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ हंगामा, लोगों को फरोसे गए फफूंद लगा नाश्ता

वहीं दूसरी तरफ हैंडपंप से निकल रहे गैस से लगी आग को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी इकट्ठा होने लगी. गैस के रिसाव अधिक होने की वजह से दुर्घटना की स्थिति बनी हुई है. मामले को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी है.

इसे भी पढ़ें ः महिला को एसिड पिलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, ASI सस्पेंड

इसे भी पढ़ें ः टीके का टोटा: MP में 2 फीसदी से ज्यादा बर्बाद हुई वैक्सीन, इस जिले में चौकाने वाला आंकड़ा आया सामने