नई दिल्ली. उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयालपुर में रविवार शाम लूटपाट के इरादे से बदमाश एक घर में घुसे. घर में मौजूद 11 साल की बच्ची के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह व आंखों पर पट्टी लगा दी. आलमारी व कमरों की देर तक तलाश ली, मगर उन्हें कुछ नहीं मिला.
फिर बदमाश बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए. थोड़ी देर बाद बच्ची के माता-पिता पहुंचे और उसके हाथ-पैर खोले. बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. बच्ची परिवार के साथ दयालपुर के बृजपुरी में रहती है. उसके 42 वर्षीय पिता इलाके में कबाड़ का काम करते हैं. बच्ची के पिता ने बताया कि रविवार सुबह वह पत्नी को लेकर इलाज के लिए गाजियाबाद चले गए.
11 साल की बच्ची घर पर अकेली थी. शाम 530 बजे वह पत्नी का इलाज कराकर घर लौट तो हैरान रह गए. बच्ची ने बताया कि दो लड़के घर में जबरदस्ती घुस आए थे. अलमारी व कमरों में सामान की तलाश करते रहे और थोड़ी देर बाद बाहर से दरवाजा बंदकर चले गए. उन्होंने अलमारी व कमरे में देखा तो सामान बिखरे थे, लेकिन कुछ गायब नहीं था. अलमारी में अंदर का लॉक नहीं खुल सका था.