सुनील शर्मा, भिंड। शहर में एक शादी वाले घर में परिजन बारात की वापसी और नई दुल्हन के स्वागत की तैयारी में लगे थे. तभी ऐसी खबर आई कि पूरे परिवार में मातम पसर गया. बारात तो वापस आई किंतु साथ में दूल्हे का शव भी पहुंचा. इससे शादी वाले घर में कोहराम मच गया. यह मामला शहर के कृष्णा नगर कॉलोनी का है. विदाई के लिए कार सजवाने गया दूल्हा सड़क हादसे का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई.
मुरैना जिले के पोरसा गई थी बारात
घटना मंगलवार की है, जहां भिंड के कृष्णा कॉलोनी के रहने सोनू वाल्मीकि की शादी मुरैना जिले के पोरसा के कन्नोठ गांव में तय हुई थी. घर से सोमवार को बारात कन्नोठ गयी थी. सभी रस्मों के साथ विवाह भी सम्पन्न हुआ लेकिन कृष्णा कॉलोनी स्थित घर में जब परिजन दुल्हन का इंतज़ार कर रहे थे. तभी दूल्हे का शव घर पहुंचा, जिससे परिवार में कोहराम मच गया.
ओवरटेकिंग में हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक शादी सम्पन्न होने के बाद दूल्हा संजू अपने 4 भाइयों और जीजा के साथ कार सजवाने पोरसा के लिए निकला था. कार में संजू समेत कुल 7 लोग सवार थे. कार ड्राइवर चला रहा था. गांव से निकल कर हाइवे पर पहुंचने के बाद ओवटेकिंग के दौरान कार अनियंत्रित हो गयी और हाइवे पर लगे बिजली के खम्भे से जा टकरायी. टक्कर इतनी भीषण थी गाड़ी में बैठे ज्यादातर लोग घायल हो गए. सामने की सीट पर बैठने की वजह से दूल्हा संजू गंभीर रूप से घायल हो गया.
ग्वालियर ले जाते वक्त रास्ते में तोड़ा दम
हादसे के दौरान मौके से गुजर रहे राहगीरों ने तुरंत इस घटना की जानकारी डायल 100 को दी. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. जहां गंभीर हालत को देखते हुए सोनू को ग्वालियर रेफर कर दिया. घायल दूल्हा अस्पताल पहुंचने के पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घर में छाया मातम
कानूनी प्रक्रिया के बाद मंगलवार देर शाम मृतक का शव भिंड लाया गया. शादी के बाद दुल्हन का इंतजार कर रहे परिवार में बेटे का शव देख मातम पसर गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.