सतीश दुबे, डबरा(ग्वालियर)। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर के डबरा का है जहां सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं डबरा नेशनल हाइवे में आलू से भरे ट्रक में आग लग गई। चालक ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।

नेता की दबंगईः बीजेपी मंडल अध्यक्ष का युवक की पिटाई करते वीडियो वायरल, पिता की शिकायत पर मामला दर्ज

आगरा निवासी चालक की मौत

दरअसल NH 44 डबरा बायपास हाईवे पर आइशर गाड़ी ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में आइशर चालक कलुआ यादव निवासी आगरा की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची सिटी पुलिस ने शव को पीएम के लिए रखवा दिया है। हादसा सुबह करीब 4 बजे सिटी थाना क्षेत्र में हुआ।

शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग

एक अन्य हादसे में NH 44 हाइवे कुक्कू ढाबा के पास आलू से भरे ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगते ही ट्रक के चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। आग से जलते ट्रक पर पानी फेंककर काबू पाया गया। ट्रक में भरी आलू की बोरियां भी जल गई। सुबह सिटी टीआई यशवंत गोयल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ट्रक को हाइवे से हटवाकर यातायात व्यवस्था बहाल कराया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H