
अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं पशु चिकित्सा वाहन की टक्कर से कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.


कैप्सूल वाहन की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत
पहली घटना ग्राम रिसदा की है, जहां कैप्सूल वाहन ने मृतक बलराम यादव उर्फ बल्ला को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर मृत परिवार को मुआवजा राशि देने और बायपास रोड बनाने की मांग की. फिलहाल घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
बता दें कि ग्राम रिसदा में एकमात्र सड़क से दिनभर भारी वाहन गुजरते हैं, जिससे अब तक 20 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. ग्रामीण लंबे समय से बायपास सड़क की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन हर हादसे के बाद सिर्फ आश्वासन देकर मामला शांत कर देता है . पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास यात्रा के दौरान सड़क निर्माण का वादा किया था, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद भी बायपास नहीं बना. भाजपा सरकार के 15 महीने पूरे होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. तेज रफ्तार वाहनों से हो रहे हादसे ग्रामीणों की चिंता बढ़ा रहे हैं.
कार को पशु चिकित्सा वाहन ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचा परिवार
दुसरी घटना बलौदाबाजार के गार्डन चौक की है. पशु चिकित्सा विभाग के वाहन ने भाटापारा की ओर से आ रही एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई. घटना में कार सवार परिवार बाल-बाल बचा. बताया जा रहा है कि वाहन चुजे छोड़कर जिला मुख्यालय लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई.
कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि गार्डन चौक में होटल, दुकानें और स्टेट बैंक के पास पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण वाहन सड़क पर खड़े किए जाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. यातायात सिग्नल भी अक्सर खराब रहता है, जो समस्या को और बढ़ा देता है.
देखें वीडियो :-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें