अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल एवं राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने बलौदाबाजार में यातायात हेलमेट जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को हेलमेट पहनाया। कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी, एसपी भावना गुप्ता सहित पुलिस के अधिकारी, जवान व बड़ी संख्या स्कूली बच्चों ने मंत्रियों का स्वागत किया। वहीं एसपी कार्यालय पहुंचने पर स्कूली बच्चों ने गुलाब का फूल देकर मंत्रियों का स्वागत किया।

मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि अधिकतर सड़क हादसे में सिर पर चोट लगने के कारण मौत होती है, इसलिए सभी दोपहिया व चारपहिया वाहन चालकों से अपील करूंगा कि यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं। स्वयं के साथ परिवार की भी सुरक्षा करें। यदि दुर्घटना में मौत होती है तो परिवार के साथ शासन को भी तकलीफ होती है।