हिण्डोली. वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग लेकर आंदोलन कर रहे दो जेलर की और तबीयत खराब होने से उन्हें भी बूंदी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। फिलहाल आंदोलन कर रहे 14 लोग बूंदी चिकित्सालय में भर्ती है। पांच दिन से वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जिला कारागृह में जेल प्रहरी और जेलरों ने मैस का बहिष्कार कर दिया है। जेल में कार्मिक कम होने से जेल के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
नैनवां में छठे दिन भी अनशन जारी
वेतन विसंगति दूर करने व ड्यूटी अलाउंस बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर जेल कार्मिकों का अनशन छठे दिन भी जारी रहा। जेल कार्मिकों के समर्थन में संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत नैनवां के अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने भी अनशन शुरू कर दिया। तबीयत बिगडऩे से पांच जेल कर्मी चिकितसालय में भर्ती है। बाकी कर्मचारियों का छठे दिन भी मैस का बहिष्कार व अन्न त्याग जारी रहा। शिक्षक संघ राष्ट्रीय नैनवा अध्यक्ष सुगनचंद मीना, मीडिया प्रभारी पंकज जैन भी धरने पर बैठे।