इमरान खान,खंडवा। मार्च के महीने में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. इससे जनजीवन बेहाल हो गया है. तेज धूप के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. रविवार के दिन का तापमान 42.5 डिग्री और रात का तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री से एक डिग्री भले ही कम रहा, लेकिन गर्मी के तेवर तीखे रहे. इस भीषण गर्मी में लोग सड़कों पर गमछा बांधे तो कहीं स्काफ बांधकर बाहर निकल रहे हैं. इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे का सहारा भी ले रहे हैं.

‘द कश्मीर फाइल्स’ पर ट्वीट वार: IAS नियाज खान के ट्वीट के जवाब में डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा- भोपाल आ रहा हूं अपॉइंटमेंट दीजिए, अफसर ने ओवैसी पर भी बोला हमला

सूरज के तीखे तेवर और भीषण गर्मी का असर शहर के बाजारों पर साफ देखने को मिल रहा है, जो बाजार गुलजार हुआ करते थे, वो दोपहर के समय सुन शपथ पड़े हैं. तेज धूप के करण लोग घरों से बाहर निकलने से परेज कर रहे हैं. क्योंकि मौसम विभाग लू चलने की संभावना भी जता चुका है. मौसम के तेवर भी तीखे हो रहे हैं. रविवार सुबह से ही तेज धूप का अहसास होने लगा है. दोपहर 12 बजे तक 39.3 डिग्री पर पहुंच गया.

अश्लील डांस कर फंसे किन्नर: बाबा महाकाल मंदिर परिसर में किन्नरों ने बनाए अश्लील VIDEO, वायरल होने के बाद 2 पर FIR दर्ज

तापमान के तेजी से बढ़ने से हवा भी गर्म हो गई. दोपहर 2.30 बजे तापमान 41.4 पर हो गया. तेज गर्मी के कारण लोग शाम को खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं. अचानक तापमान बढ़ने से रात के समय भी ठंडक नहीं मिल रही. रात का तापमान भी 31 डिग्री के पास बना हुआ है. यही वजह है कि लोग बाजार में भी निकल रहे हैं, तो पानी की बॉटल साथ में लेकर ठंडे का सहारा ले रहे हैं.

World Sparrow Day 2022: मप्र के इस जिले में है पक्षियों का ‘कुतुब मीनार’, 60 फीट की ऊंचाई में बनाए गए 650 घोंसले

कोरोना से राहत मिलने के बाद हटी पाबंदियों से स्कूल और कॉलेज भी खुल गए हैं. ऐसे में छोटे बच्चों को स्कूल से लाने ले जाने और कोचिंग छोड़ने में माता-पिता के पसीने छूट रहे हैं. इतनी तपती धूप में मौसम विभाग के लू वाले अलर्ट के बाद लोग अपने बच्चों को गमछे से ढक कर स्कूल और कोचिंग क्लास छोड़ कर आ रहे हैं. मई और जून की तपती धूप मार्च में देखने को मिल रही है. सूरज का रूद्र रूप ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus