शिखिल ब्यौहर, भोपाल. तेलंगाना में चुनावी बयानबाजी की जंग की आंच मध्यप्रदेश में भी सियासत को गर्म कर रही है. मामला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान से जुड़ा हुआ है. दरअसल अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक चीनी सामान जैसे हैं, जिनकी कोई गारंटी नहीं होती. यह बयान भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है.
बयान को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि शाह ने कांग्रेस विधायकों को नहीं बल्कि उन मतदाताओं का अपमान किया है, जिन्होंने कांग्रेसी विधायकों को अपना प्रतिनिधि बनाकर विधानसभा में भेजा. साथ ही यह भी कहा कि चीन से हमारा नहीं प्रदेश के भाजपा नेताओं का गहरा वास्ता रहा है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि चीन के टुकड़ों पर पलने वाले पाकिस्तान में बिरयानी किसने खाई. यह भी सब जानते हैं. चीनी सीमा की रक्षा कर पाने में भी केंद्र सरकार नाकाम रही है. कांग्रेस का दावा है कि ऐसे बयान साफ इशारा करते हैं कि पांच राज्यों में बीजेपी की लुटिया डूब चुकी है. लिहाजा अब तेलंगाना में अपनी खींच मिटा रहे है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सतेंद्र जैन ने कांग्रेस के आरोप का पलटवार करते हुए कहा कि शाह ने न सिर्फ देश बल्कि मध्यप्रदेश के कांग्रेसी विधायकों के परिपेक्ष में यह बात सच कही. कांग्रेस में ऐसे कई उदाहरण भी हैं. रही बात चीन के मामलों पर आरोप लगाने की बात तो यह भी जग जाहिर है कि कांग्रेस शासनकाल में ही चीन ने भारत के बड़े हिस्सों को अपने कब्जे में लिया. इसके अलावा राजीव गांधी फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा कम्युनिस्टों को फंड का मामला भी कांग्रेसी याद रखें.
गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति सभी 119 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने 118 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 111 सीटों पर कैंडिडेट उतारा है. बीजेपी की गठबंधन सहयोगी जन सेना पार्टी 8 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएआईएम ने 9 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं. 119 सीटों के लिए मतदान 30 नवंबर को होंगे. जबकि 3 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक