रेणु अग्रवाल, धार। भारत में जहां कुछ लोग मांत्रिक साधना करते मिलेंगे तो कुछ लोग तांत्रिक साधना को अपनाते हैं। वहीं 21वीं सदी के दौर में जहां लोगों की सोच बदल रही हैं, विश्वास और अंधविश्वास समझने लगे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के धार जिले में अंधविश्वास का एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां 30 वर्षीय महिला के हाथ-पैर में दर्द होने से पर तांत्रिक के पास पहुंची और बड़वे ने महिला का तंत्र-मंत्र के साथ तलवार की धार पर उपचार किया।
बीमार होने पर अक्सर डॉक्टर से दवाई ली जाती है, लेकिन धार जिले में आज भी लोग अपनी बीमारी के लिए डॉक्टर के पास न जाकर तांत्रिक से अपना इलाज कराते हैं और जब गंभीर हो जाते, तब उन्हें डॉक्टर की याद आने लगती है। जिले के डही थाना क्षेत्र में एक 30 वर्षीय आदिवासी महिला हाथ-पैर में दर्द होने के बाद अपने पति के साथ तांत्रिक के पास पहुंची और तांत्रिक क्रिया की शिकार हो गई है।
CBI की बड़ी कार्रवाईः BSNL का GM रिश्वत लेते गिरफ्तार, जूनियर टेलीकॉम ऑफिसर ने की थी शिकायत
मामले को लेकर महिला ने डही थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि वह बडवान्या में तबीयत बिगड़ने पर एक तांत्रिक के पास पहुंची। जहां तांत्रिक ने बताया कि हवा का चक्कर है। तुझे तंत्र-मंत्र से ठीक करता हूं, जिसके बाद तांत्रिक ने तलवार से महिला के शरीर में कट लगाए।
पुलिस थाना डही से मिली जानकारी के अनुसार घटना 23 नवंबर की शाम 6 बजे की है। जब पीड़िता संगीता सिर, हाथ-पैर दर्द होने से मोहल्ले के बड़वे अनिल पिता छप्पन के पास गई थी। वहीं आरोपी अनिल ने उसे कहा कि हवा का चक्कर है। मैं तुझे तंत्र मंत्र से ठीक करता हूं।
वहीं पीड़िता ने मना किया तो आरोपी व उसके भाई जितेन्द्र तीनों ने मारपीट कर अपशब्द कहे। साथ ही आरोपी अनिल ने मंत्र पढ़कर तलवार पीड़ित के शरीर पर रेसने (काटने) लगा। जिससे महिला को उल्टेहाथ की कलाई, पैर, हाथ की हथेली, दोनों हाथ के कंधे, पीठ की चमड़ी पर घाव बन गए।
इसके बाद तीनों आरोपियों ने महिला को घटना की बात किसी को बनाते से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल महिला का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ धारा 294 323, 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक