शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. हाईकोर्ट में तेंदूपत्ता ठेका मामले की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. मामले पर आज बहस पूरी हो चुकी है. याचिकाकर्ता के याचिका में दिए गए तर्कों के आधार पर हाईकोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा कि सरकार खुद ही तेंदूपत्ता क्यों नहीं बेचती…?

बता दें कि तेंदूपत्ता ठेका मामले में याचिकाकर्ता ने तर्क रखा है कि यदि शराब बेचने पर सरकार को फायदा पहुंची है तो तेंदूपत्ता बेचने पर भी सरकार क्यों फायदा नहीं उठाती…? साथ ही हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता से भी कहा कि तेंदूपत्ता ठेका निरस्त करने पर सरकार को नुकसान उठाना पड़ सकता है. क्या याचिकाकर्ता 100 करोड़ रुपए के नुकसान की गारंटी लेंगे…?