रायपुर। महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ स्टेट बार काउंसिल की ओर से जारी नोटिस पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने नोटिस पर स्थगन देते हुए स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष प्रभाकर चंदेल से जवाब मांगा है.

बता दें कि कुंदन सिंह ठाकुर ने दस्तावेजों के साथ स्टेट बार काउंसिल को महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत सौंपा था. इस पर स्टेट बार काउंसिल ने महाधिवक्ता को नोटिस जारी किया था.

मामला राज्य में हुए 1000 करोड़ के घोटाले पर बिलासपुर हाईकोर्ट में कुंदन सिंह ठाकुर की ओर से दायर किए गए जनहित याचिका से जुड़ा था, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय से स्थगन प्राप्त है.

हाईकोर्ट में महाधिवक्ता की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अरिजीत तिवारी, शैलेन्द्र शुक्ला और वरिष्ठ अधिवक्ता निर्मल शुक्ला ने बताया कि स्टेट बार काउंसिल की शिकायत पर एकतरफा की गई कार्रवाई को कोर्ट ने जारी रखने से रोक दिया है.