पुरुषोत्तम पात्रा, गरियाबंद- देवभोग के परेवापाली गांव से आज बारात लेकर निकली बस हादसे का शिकार हो गई. ओडिशा के नवरंगपुर जिले के झरिगाओ के पास बस पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. वहीं 25 घायलों का झरीगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है, जबकि 8 गंभीर घायलों का नवरंगपुर अस्पताल रेफर किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक देवभोग के परेवापाल से बारात लेकर बस क्रमांक ओडी 24-डी 2576 निकली. नवरंगपुर जिले झरिगाओ थाना क्षेत्र के धौरामला के पास एक गाड़ी को साइड देने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से तकरा गई. घटनास्थल पर ही ड्राइवर रोहित यादव (27 वर्ष) की मौत हो गई. मृतक देवभोग थाना के गोहरापदर के रहने वाले थे.

वहीं हादसे में 25 बाराती घायल हो गए, घायलों का झरीगांव प्राथमिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया है, 8 गंभीर रूप से घायल का नवरंगपुर अस्पताल रेफर किया गया है.

झरीगांव थाना निरीक्षक प्रमोद कुमार नायक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस व दमकल की टीम मौके पर रवाना की गई. घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है. चालक की घटना स्थल पर मौत हुई है. परिजनों को सूचना दे दिया गया है.

घायल बारातियों के नाम-

घायलों में केदार नागेश (42), प्रहलाद अवस्थी (60), सोमवरू रावत (60), दूल्लु राउत (60), नेमीचंद सेन (50), जयकिसान भाटी (14), हेमंत हाथी (13),  दुर्जन नायक (65),  सदन माली (40), नीलाम्बर नागेश (30), शिसूपाल नागेश (14), अहिलिया बाई (65), सुभद्रा बाई (60), भानूप्रताप नायक (13), कुणाल यादव (13), सुरेश हाथी (30), केशव सिंह (50) घायल हुए हैं.