नई दिल्ली। वामपंथी विचारधारा वाले बहुचर्चित ‘द हिंदू’ अंग्रेजी अखबार के एक संस्करण में भारत का एक नक्शा छपा, जिसमें सिक्किम को गायब कर दिया गया। यह चूक तब सामने आई जब सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने खुद इस बात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर उजागर किया। उन्होंने दो नक्शों की तस्वीरें साझा कीं एक सही नक्शा जिसमें सिक्किम शामिल था, और दूसरा ‘द हिंदू’ द्वारा प्रकाशित गलत नक्शा। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने इस गलती को “सिर्फ एक चूक नहीं, बल्कि एक गंभीर और अस्वीकार्य भूल” बताया।

शर्मनाक : भारतीय महिलाओं से धुलवाए गए मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों के पैर, वीडियो सामने आते ही लोगो का भड़का गुस्सा

‘देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर चोट’

13 मई 2025 को प्रकाशित अखबार के इस संस्करण को लेकर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, “यह गलती देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर चोट है. सिक्किम भारत का अभिन्न हिस्सा है और इसकी पहचान संविधान के अनुच्छेद 371F के तहत सुरक्षित है।” मुख्यमंत्री ने इस पूरे प्रकरण को “गंभीर चूक” करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की।

‘बेटा सरेंडर कर दे…’, आतंकी बेटे को समझाती रही मां, फिर भी सेना पर चलाई गोली, सुरक्षाबलों ने ढेर किया, देखें वीडियो

सिक्किम के सीएम ने कहा, मैं इस गंभीर चूक की कड़ी निंदा करता हूं

सीएम की कड़ी नाराजगी के बाद The Hindu को मांगनी पड़ी माफ़ी

प्रेम सिंह तमांग के इस बयान के बाद The Hindu ने आनन फानन में स्पष्टीकरण जारी किया। ‘द हिंदू’ अखबार ने मामले में तत्काल माफी मांगी और एक बयान जारी कर कहा, “हम इस त्रुटि के लिए माफी मांगते हैं। यह नक्शा ऑनलाइन और ई-पेपर संस्करणों में पहले ही ठीक कर दिया गया है।”

सिक्किम की ऐतिहासिक और संवैधानिक स्थिति

बता दें कि, सिक्किम जो 1975 में एक संप्रभु रियासत से भारत में मिला और 22वां राज्य बनकर सामने आया। इसकी संवैधानिक स्थिति को अनुच्छेद 371F के तहत विशेष सुरक्षा दी गई है। इस राज्य की ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक पहचान भारत के ढांचे में बेहद अहम मानी जाती है।

पाकिस्तान को लाल चौक से जवाब : शान से निकाली गई तिरंगा यात्रा, सैकड़ों कश्मीरियों ने किया “जय हिन्द” का उद्घोष

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H