![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
नई दिल्ली. एक ऐसी चौकाने वाली खबर सामने आई है जिसे पढ़ कर आप निराश होंगे. दरअसल गृह मंत्रालय ने संसद में एक लिखित जवाब दिया है जो काफी चौंकाने वाला है. इसमें कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल पाकिस्तानी मदद से जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस साल 2 दिसंबर तक 238 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि हमलों में 86 जवान शहीद हो चुके हैं.
संसद में पेश गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 2 दिसंबर तक 587 आतंकी हमले हो चुके हैं, जबकि पिछले साल यह संख्या 329 थी. 2017 में यह कुल आंकड़ा 342 और 2016 में 322 आतंकी हमले हुए थे. संसद में दी गई लिखित रिपोर्ट के मुताबिक कश्मीर में हुए इस साल आतंकी हमलों में 86 जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि इस अवधि में पिछले साल 74 जवान शहीद हुए थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने इस साल 2 दिसंबर तक 238 आतंकियों को मार गिराया है, जबकि इस करवाई में अब तक 37 आम लोगों की जान गई. इस साल अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार आतंकियों ने 284 बार घुसपैठ की कोशिश की है. जिसमें 128 बार वो सफल रहे. पिछले साल इस अवधि में 113 बार आतंकी देश की सीमा में घुसने में कामयाब हुए थे, जबकि घुसपैठ की 378 कोशिशें हो चुकी थीं.