कुंदन कुमार/पटना: सरकारी विद्यालय में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले रसोइया और उसके हेल्पर की मानदेय राशि को सरकार ने बढ़ाने का निर्णय लिया है. ये राशि 2000 रूपए तक बढ़ेगी. फिलहाल इन लोगों को मात्र 1650 रुपए प्रति महीने मानदेय दिए जाते है. जिसे अब बढ़ाकर 3650 रूपए की जाएगी.
केंद्र सरकार को लिखा पत्र
दरअसल, शिक्षा विभाग ने इस बाबत केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. विगत कई साल से इनकी मांग लंबित थी. साथ ही गर्मी के छुट्टी में इन्हें मानदेय नहीं मिलता था. जिसके कारण सरकारी स्कूल के कार्य करने वाले रसोइया और हेल्पर को काफी आर्थिक कठिनाई का सामना करना होता था.
मानदेय बढ़ाने से मिलेगी राहत
सरकार ने अब निर्णय लिया है कि इन्हें गर्मी छुट्टी के समय भी मानदेय दिया जाएगा. आपको बता दें कि बिहार में सरकारी विद्यालय के मध्यान्ह भोजन बनाने को लेकर कुल 2 लाख 14 हजार 510 रसोइया और हेल्पर कार्यरत है. इनकी मानदेय बढ़ाने से इन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बनेगी ड्रोन पुलिस यूनिट, अब बालू और शराब तस्करों पर ऐसे नजर रखेगी बिहार पुलिस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें