कोरापुट। उड़ीसा के कोरापुट जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. प्रसव पीड़ी से कराहती एक आदिवासी महिला को जरुरी दस्तावेज नहीं होने की वजह से सरकारी अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया गया. जिसके बाद महिला ने हास्पिटल कैम्पस में नाले के पास एक बच्ची को जन्म दिया.

उधर अस्पताल प्रबंधन ने महिला को भर्ती नहीं करने के आरोपों से इंकार किया है. शर्मसार करने वाले इस मामले की खबर फैलने के बाद सरकारी अस्पताल का अमला हरकत में आया और मां व बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया जहां बच्ची को एसएनसीयू में भर्ती किया गया है.

बताया जा रहा है कि महिला दसमंतपुर के तहत आने वाले जानीगुडा गांव की रहनी वाली है बुधवार को उसे बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की मां ने आरोप लगाया है कि इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरु हो गई और उसे स्त्रीरोग विभाग में भर्ती कराने ले जाया गया था लेकिन अस्पताल के अधिकारियों ने उसे भर्ती करने से इंकार कर दिया. हालांकि कोरापुट जिला अस्पताल के सीएमओ ने आरोपों से इंकार किया है.